पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम प्रशासन ने छठ घाटों और रास्ते की गहन सफाई के क्रम में शनिवार मेदिनीनगर सिटी के बेलवाटिका स्थित पम्पूकल छठ घाट पर भी काम तेज कर दिया है। निगम कर्मियों ने सफाई आरंभ करते हुए तेजी से सभी घाटों को स्वच्छ करने की दिशा में प्रयास करने लगे हैं। नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि मीटिंग में छठ घाटों की सफाई की रूपरेखा तैयार कर सख्त आदेश दिया गया है। निगम कर्मियों ने युद्ध स्तर पर सफाई शुरू कर दिया है। कुछ दिनों में शहर के सभी छठ घाट पूर्णतः साफ हो जायेंगे। शनिवार को पम्पू कल छठघाट की तेजी से सफाई की जा रही है। हिन्दुस्तान अखबार ने छठ घाटों की कराए सफ़ाई अभियान के तहत 6 अक्तूबर के अंक में, बेलवाटिका घाट पर पसरी है गंदगी, सफाई शुरू नहीं, शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की थी। यह घाट...