बस्ती, सितम्बर 6 -- कप्तानगंज। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना पर दहशत का माहौल है। इसी बीच बीती रात कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेलवाजोर गांव में चोरी की नीयत से संबंधित लोगों ने जंगले पर लगी जाली को काट देने की सूचना पर हड़कंप मच गया। हालांकि वे चोरी नहीं कर पाए। सूचना पर पुलिस तक पहुंची। ग्रामीणों का आरोप था किशोर सुनकर कर मौके से भाग निकले। पूरी रात ग्रामीण पहरा देते रहे। कप्तानगंज के बेलवाजोर गांव निवासी रामविलास प्रजापति ने बताया की जाली काटने की आवाज सुनकर लोगों ने शोर मचाया तो चोर मौके से भाग निकले। चोर मौके से भाग निकले। सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस के अलावा महराजगंज चौकी और कप्तानगंज थाने की पुलिस भी पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...