पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू में दुर्गोत्सव का उत्साह अब चरम के करीब पहुंच गया है। रविवार को महाषष्ठी के अवसर पर बेलवरण के साथ माता जगदंबे को पंडाल में विराजने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पारंपरिक तरीके से सोमवार को पूजा के बाद सभी पंडालों का पट खुलेगा जिसके बाद श्रद्धालु माता दुर्गा का दर्शन कर पाएंगे। पंडाल को सजाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति-पलामू की टीम ने शहर को विभिन्न जोन में बांट कर महासमिति के पदाधिकारियों को पूजा पंडाल के देखरेख का जिम्मेवारी सौंपी। शनिवार को पूजा महासमिति की दुर्गा मंडप में आयोजित बैठक में सभी पूजा समितियों के वोलेंटियर को शर्ट, आई कार्ड का वितरण किया गया। महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया क...