रांची, सितम्बर 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की षष्ठी को संध्याबेला में विधि विधान के साथ बेलबरण अनुष्ठान किया गया। बेल वृक्ष की पूजा कर मां भगवती को धरती पर प्रतिष्ठित होने का आहवान किया गया। ढाक बाजा के साथ पुरोहित बेलवृक्ष से डाली लेकर पूजा पंडाल पहुंचें। पुरोहित अनित मिश्र ने बताया कि बेलवृक्ष में भगवान शंकर निवास करते हैं। भोलेनाथ से मां दुर्गा के धरा पर अवतरित होने की कामना की गयी। सप्तमी को नवपत्रिका पूजन के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू हो जाएगी। इधर मां का आहवान करने के साथ ही तोरपा एवं आसपास का पूरा क्षेत्र दुर्गा पूजा मय हो गया। विभिन्न स्थानों में दुर्गा पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...