अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के बेलवना टंडौली के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से स्थलीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बेलवना टंडौली निवासी अमरजीत, नागेंद्र, हिमांशु समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में प्रधान ने मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में 25 अक्टूबर से नदी पर बांध बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें मात्र 10-12 लोग ही काम करते हैं परंतु प्रतिदिन 30 से 40 लोगों का मस्टर रोल भरकर कार्य करना दिखाया जा रहा है। प्रतिदिन 20 से 22 फर्जी मजदूरों का मस्टर रोल बनाया जा रहा है, जिनका भुगत...