लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- बेलरायां। सावन में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने इलाके के ग्रामीणों का जत्था कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुआ। गुरुवार को निकले ये कांवड़िए सोमवार को भगवान शिव का पूजन करेंगे। क्षेत्र के बदालपुरवा और डांगा गांवों से कावड़ियों के दो जत्थे गोला के लिए निकले। अनिल, श्रवण, सुनील और दिनेश की अगुवाई में निकले कावड़िए भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ भजनों पर नाचते-गाते जौरहा नदी पहुंचे। वहां से कांवड़ों में जल भरकर छोटी काशी के लिए रवाना हुए। सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे अबीर-गुलाल उड़ाते गाजे बाजे के साथ उनको विदा करने गांव के बाहर तक गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...