लखीमपुरखीरी, मई 8 -- बेलरायां। बुधवार को बेलरायां क्षेत्र में बिना मान्यता अवैध रूप से चल रहे दो मदरसों को सील कर दिया गया। एसडीएम ने सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ यह कार्रवाई की। उन्होंने इसकी सूचना आला अफसरों को दी है। बुधवार शाम एसडीएम राजीव निगम, सीओ महक शर्मा और कोतवाल अमित भदौरिया तमाम पुलिसकर्मियों के साथ बेलरायां पहुंचे। यहां से वे तिकुनियां कोतवाली के कुसाही गांव में संचालित मदरसा पहुंचे और वहां मौजूद मौलाना आदि से पूछताछ की। जांच में यह मदरसा बिना मान्यता संचालित पाया गया। इस पर इसे सील कर दिया गया। इसी तरह बेलरायां के हरबख्शशाह पुरवा में चल रहे मदरसे को भी बिना मान्यता होने से सील कर दिया गया। प्रशासन ने मदरसे के मुख्य द्वार पर ताला डालकर नोटिस भी चस्पा की। एसडीएम ने बताया कि डांगा में भी अवैध मदरसे की जांच की जा रही है। अवै...