लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- बेलरायां/सिंगाही। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भैरमपुर गांव में नौ कुंडीय तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ के लिए मंगलवार को दुर्गा माता मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। भैरमपुर के दुर्गा माता मंदिर में बने यज्ञमंडप से निकली कलश शोभायात्रा चौगुर्जी मांझा घाट पहुंची। वहां मंत्रोच्चारण के साथ सरयू नदी से कलशों में जल भरकर सभी वापस यज्ञमंडप पहुंचे। वहां कलशों को यज्ञशाला में रखा गया। शोभायात्रा में भैरमपुर, चौगुर्जी, तकियापुरवा, उमरा, बेलरायां, भिड़ौरी और भूलनपुर आदि गांवों की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। गायत्री शक्तिपीठ लखीमपुर से आई टोलीनायक रामखेलावन निषाद ने कलश पूजन कराया। आयोजक लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न संस्कार होंगे। सिंगाही प्रतिनिधि के अनुसार सिंगहा कलां के सिद्धबाबा मंद...