बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- बेलभरनी माता को भेजा गया निमंत्रण, आज खुलेंगे मां शेरावाली के पट माता रानी के दर्शन पूजन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़ नवरात्र को लेकर हर तरफ हो रही मां की जय जयकार। फोटो पूजा01 : बिहारशरीफ के आशानगर में बनाया गया आकर्षक पूजा पंडाल। पूजा02 : सतरंगी लड़ियों से सजी शहर के अस्पताल चौक से भैंसासुर जाने वाली सड़क। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि रविवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई। माता बेलभरनी को निमंत्रण भेजा गया। सोमवार को गाजे-बाजे के साथ बेलभरनी माता को पूजा पंडालों में लाया जाएगा। मां कालरात्रि की पूजा होगी। इसी के साथ भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मां शेरावाली के पट खोल दिये जाएंगे। हर तरफ मां की जय जयकार हो रही है। ख...