मोतिहारी, सितम्बर 20 -- शहर के बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामनेवाली गली में रहनेवाले लोगों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इनकी सुननेवाला कोई नहीं है। वार्ड नंबर 22 अंतर्गत बेलबनवा मोहल्ला के सरदार पटेल मार्ग पर पुराना लेबर ऑफिस के समीप सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है। इस गली में रेलवे स्टेशन की ओर से वर्षों पहले बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गली में नाला भी आधा-अधूरा बना है। गली में कुछ दूर आगे बढ़ने पर लेवल कम होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। इस गली की आधी सड़क पर नाला बना है तो इसकी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। नाला जाम होने से कई जगह स्लैब क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्टेशन से सटे मोहल्ले की इस सड़क पर देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है। निय...