पाकुड़, अक्टूबर 29 -- हिरणपुर। बीते दिनों बेलपहाड़ी में खदान संचालक व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में दोनों पक्षों की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर थाने में दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार बेलपहाड़ी निवासी मनोहर यादव ने दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि आये दिन पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों में पत्थर गिरता है। जिससे ग्रामीणों पर जान का खतरा बना रहता है। घटना के एक दिन पूर्व भी ऐसा ही हुआ। जिसके दूसरे दिन क्रशर प्लांट पहुंचने पर अजहर इस्लाम व उसके सहयोगी उस्मान, जहांगीर, जाहिद, जहिरुल, नवाज शरीफ, अफीशेख, जारजिस शेख, हॉबी शेख, जायरुल, ईसा सहित 10-15 अज्ञात व्यक्ति दलबल के साथ हथियार एवं बम पिस्टल तथा लाठी डंडे से लैस होकर आये ओर ग्रामीणों से धक्का मुक्की करने लगे। मना करने पर महिलाओं के साथ मारप...