गंगापार, नवम्बर 27 -- बेलन नहर सूखी होने से किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर सके। धान की कटाई करने के बाद पाठा क्षेत्र के अधिकांश किसान अपने खेतों में बिना पलेवा के गेहूं की बुआई कर दे रहे हैं, जबकि कुछ किसान नीजी नलकूपों के सहारे खेत पलेवा कर गेंहू सहित अन्य फसलों की बुआई करने की सोच रहे हैं। चांद गांव के किसान नारायण पांडेय ने बताया कि उनके आसपास के गांवों के अधिकांश किसान गेंहू की पैदावार पाने के लिए बिना पलेवा के खेतों में गेंहू, सरसों सहित अन्य फसलों की बुआई कर दे रहे हैं। उधर लखनपुर गांव के किसान राजीव तिवारी, बकचून्दा गांव के किसान बालकृष्ण तिवारी ने बताया कि उनके यहां कई किसानों ने नीजी नलकूप से पानी लेकर पलेवा का कार्य कर रखा है। उधर गोदौरा के किसान सुशील तिवारी ने बताया कि उनके आसपास के किसान नीजी नलकूप से महंगे दामों में पानी...