गंगापार, जुलाई 23 -- बेलन नगर प्रखंड प्रयागराज के उपखंड कार्यालय कोरांव पर कार्यरत अफसरों पर किसी भी फरमान का कोई असर नहीं है। एक ओर सूबे की सरकार जहां अफसरों को अपने मुख्यालयों पर ही रात्रि विश्राम करने तथा कार्यालय पर रह कर आम लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दे रखा है, ठीक वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के आला अफसर हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के फरमान से भी कोई लेना-देना नहीं है। ऐसा ही मामला बेलन नहर प्रखंड प्रयागराज के उपखंड कार्यालय कोरांव प्रथम और द्वितीय में देखने को मिल रहा है। जहां दोनों कार्यालयों में ताले लटकते रहते हैं। उपखंड कार्यालय कोरांव पर दो सहायक अभियंता क्रमशः प्रथम और द्वितीय की तैनाती है। इनके परिक्षेत्र में लगभग दर्जन भर से अधिक अवर अभियंता भी कार्यरत हैं। अधिकांशतः अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय पर...