सोनभद्र, अगस्त 10 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कतवारिया गांव के समीप बेलन नदी पुल के पास एक व्यक्ति उतराया हुआ शव मिला। नदी में शव का मुंह नीचे की तरफ था। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाते हुए पहचान कराने में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि कतवरिया गांव के पास के बेलन नदी में करीब चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष के करीब है। शव कहीं अन्यत्र से बह कर आया है। डूब कर मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही व शिनाख्त कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...