नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- स्वस्थ रहना है और किसी तरह की बीमारी से नहीं जूझना चाहते हैं तो रसोई घर की सफाई बेहद जरूरी होती है। खासतौर पर जिस जगह खाना बनकर तैयार होता है। उसी तरह से खाना पकाने वाले बर्तनों की साफ-सफाई और डिसइंफेक्ट करना जरूरी होता है। अक्सर लोग स्टील, एल्यूमनियम जैसे मेटल के बर्तन तो पूरी तरह से साफ करते हैं। लेकिन जैसे ही लकड़ी के बर्तनों की बारी आती है तो उसकी सफाई पर लोग लापरवाही कर जाते हैं। जबकि बेलन और लकड़ी के यूज होने वाले करछूल में गंदगी जमा होती है। जो केवल साबुन लगा कर धोने से साफ नहीं होती। लकड़ी के बर्तनों को साफ करने के लिए इन तरीकों को जरूर फॉलो करें। जिससे ना केवल उन पर लगी गंदगी साफ हो जाए बल्कि वो डिसइंफेक्ट भी रहें।गर्म पानी में डुबोएं लकड़ी के बेलन, करछूल,कटोरी जैसे बर्तनों को साफ करने के लिए केवल साबुन लग...