दरभंगा, सितम्बर 29 -- दरभंगा/जाले, हिटी। नवरात्र के छठे दिन रविवार को विभिन्न पूजा समितियों की ओर से बेलन्योति की रस्म अदा की गई। गाजे-बाजे के साथ पालकी लेकर बेल वृक्ष के पास पंडित व श्रद्धालु पहुंचे। फिर वहां बेलन्योति की रस्म अदा की गई। उसके बाद छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की गई। नगर परिषद जाले स्थित जालेश्वरीस्थान दुर्गा पूजा समिति की ओर से बेल न्योति को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जालेश्वरीस्थान में क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार ने दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलश यात्रियों का अभिनंदन एवं वंदन कर विदा किया और पूरी यात्रा में शामिल रहे। कलश शोभायात्रा में 1551 कन्याएं एवं 11 खड्गधारी कन्याएं शामिल थीं। कलश शोभायात्रा का नेतृत्व पूजा समिति के अध्यक्ष रतन कुमार मेहता और सचि...