लखनऊ, मई 14 -- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को इलाज हासिल करने में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। अधिकारी वेलनेस सेंटर में डॉक्टर तक की तैनाती में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्टाफ नर्स के भरोसे सेंटर संचालित हो रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। राजधानी में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। इसमें मरीजों को डॉक्टर की सलाह, पैथोलॉजी जांचे, दवाएं व टीकाकरण जैसी सुविधा मिल रही है। अफसरों की हीलाहवाली से मरीजों को घर के नजदीक इलाज हासिल करने में अड़चन आ रही है। ठाकुरगंज स्थित अम्बरगंज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बीते छह माह से डॉक्टर की तैनाती नहीं है। डॉक्टर की तैनाती न होने से सेंटर स्टाफ नर्स के भरोसे संचालित हो रहा है। डॉक्टर न होने से मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है। पुराने मरीजों को दवाएं देकर लौटाया जा रहा है। स्थानीय ...