खगडि़या, अप्रैल 30 -- बेलदौर । एक संवाददाता मंगलवार के सबेरे से बेलदौर एवं इससे होकर आलनगर तक जाने वाली यात्री वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से नगर पंचायत के द्वारा बस स्टैंड के डाक की नीलामी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था। रद्द होने की खबर के साथ ही संचालकों ने जश्न मनाने के साथ ही अपराह्न से आलमनगर खगड़िया सड़क पर आवाजाही प्रारंभ कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...