खगडि़या, नवम्बर 22 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर व चौथम में सीओ के जनता दरबार में शनिवार को कई मामलों का किया गया निष्पादन किया गया। बेलदौर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन के प्रथम तल के पश्चिमी सभागार में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में आठ नए मामले आए, जिसे पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए विचाराधीन रखा गया है। वहीं जनता दरबार में सुनवाई के बाद दो पुराने मामले को निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार को सफल बनाने में सीओ अमित कुमार को राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह अंचल लिपिक पंकज कुमार आदि ने आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...