खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि बेलदौर में पत्रकारों के साथ गोगरी एसडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का जिले के पत्रकारों ने निंदा की है। पत्रकारों ने कहा कि खबर कवरेज के लिए गए पत्रकारों के द्वारा खींचे गए फोटो व वीडियो को एसडीओ द्वारा डिलीट कराने एवं दुर्व्यवहार करने की घटना सही नही है। पत्रकारों ने कहा कि इसके लिए शिष्टमंडल जल्द ही जिले के प्रभारी मंत्री से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि बेलदौर प्रखंड कार्यालय में एसडीओ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसकी शिकायत पत्रकारों ने स्थानीय थाना में भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...