खगडि़या, जनवरी 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सड़क किनारे कचरा फेंका जाना लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। आलम यह है कि जिस जगह पर कचरा फेंका जा रहा है उस जगह से लोगों को गुजरने में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। नाक पर रुमाल रखकर लोगों को आवाजाही करना पड़ रहा है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के लिए स्थायी जमीन की तलाश जिले के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्र में करने की जरूरत है। जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके और होने वाली परेशानी दूर हो सके। एनएच 31 किनारे भी फेकें जाते हैं कचरा: शहर के एनएच 31 बलुआही व परमानंद ढाला के बीच कचरा फेंका जा रहा है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद में भी अब तक कचरा प्रबंधन केलिए स्थायी जगह का चयन नहीं हो पाया है। जिसके कारण आबादी से दूर वाल...