खगडि़या, जुलाई 24 -- बेलदौर, एक संवाददाता। मानसून का प्रवेश किसानों के लिए भले ही वरदान साबित हो रहा हो, लेकिन यह नगर पंचायतवासियों के लिए अभिशाप बना हुआ है। मानसून प्रवेश करने के साथ ही नगर पंचायत मुख्यालय के साथ ही शेष टोले मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या से जूझने लगे हैं। इससे लोगों को अब मॉनसून समाप्त होने के बाद ही इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। बर्षा का पानी का जमाव से सिर्फ सार्वजनिक सड़कें, सार्वजनिक कार्यालय परिसर ही नहीं बल्कि अब आमलोगों के घर एवं दुकान में भी जल जमाव का रूप धारण करने लगा है। इससे प्रभावित होने वाले लोगों के घर एवं दुकान में बाढ़ का नजारा दिख रहा है। नगर पंचायत में वर्षा का पानी अब घर एवं दुकान में भी प्रवेश कर गया है। इससे बेलदौर बाजार एवं बस्ती के दर्जनों लोग प्रभावित हुए हैं एवं उनकी दिनचर्या बुरी तरह स...