खगडि़या, जुलाई 4 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर शाम बेलदौर थाना अंतर्गत तेलिहार गांव स्थित वार्ड नम्बर आठ में दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। इधर जहां गांव के मंटून ठाकुर के भूसा घर से 198 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही तस्कर मंटून ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर इसी गांव से राजू कुमार के भूसा घर से 100.875 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही तस्कर राजू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई में उत्पाद एएसआई भरोस कुमार व अरुण यादव सहित जवान शामिल थे। इधर गिरफ्तार दोनों तस्करों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...