खगडि़या, अगस्त 20 -- बेलदौर। एक संवाददाता सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की मौत भी सोमवार की देर रात में हो गई। युवक के मौत के बाद शव पोस्टमार्टम कर एक ही वाहन से मंगलवार को दोनों मृतक के घर पहुंचा। शव पहुंचने के साथ ही दोनों पीड़ितों के परिजनों में चीख पुकार मच गई। उल्लेखनीय है कि मंगलवार कीसंध्या पांच बजे के करीब खगड़िया न्यायालय से कार्य कर नगर पंचायत के गिरजापुर गांव निवासी स्वर्गीय कमलेश्वरी साह के 55 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह एवं बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव निवासी बाइस वर्षीय मोहम्मद शाहिद बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। बाइक ड्राइविंग मोहम्मद शाहिद कर रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल एनएच 107 बेला नौबाद गांव में स्थित शिव मंदिर के निकट सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि...