खगडि़या, जनवरी 30 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द में मनाने पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा करने वाले सभी पूजा कमेटी को पूजा के पहले प्रशासन से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य बताया। वैसी पूजा कमेटी को पूजा करने के लिए प्रतिबंधित किया गया जिनके द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के आवेदन नहीं किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा पूजा के दौरान डीजे बजाने को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया। थानाध्यक्ष ने लाइसेंस प्राप्त सभी पूजा कमेटी को पूजा के दूसरे दिन बिना किसी ताम झाम किए बगैर नजदीक के जलस्त्रोत में प्रतिमा विसर्जित कर देने...