खगडि़या, मई 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने माली पंचायत के अकहा गांव स्थित कचरा भवन के निकट बांसबिट्टा से विभिन्न कंपनियों के पौने पांच लीटर विदेशी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। वही पुलिस को देखकर इसमें लिप्त कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को उक्त स्थल पर संदेह हुआ। संदेह पर जब उक्त स्थल की तलाशी ली गई तो 375 एमएल का पांच पीस, 180 एमएल के 6 एवं 10 पीस पाउच बरामद कर उस जगह खड़ी ऑटो को जब्त लिया। पुलिस इसमें लिप्त कारोबारी को चिन्हित कर उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि फरार कारोबारी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...