खगडि़या, जुलाई 31 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन शराब कारोबारियों को पौने आठ लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर पंचायत के गिरजापुर गांव निवासी प्रमोद साह के पुत्र कुंदन कुमार, बेलदौर निवासी मंगल भगत के पुत्र भरत कुमार एवं गोगरी थाना के वासुदेवपुर गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र सुरज कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों गिरफ्तार आरोपी मंगलवार की देर संध्या में बाइक से विदेशी शराब लेकर सिनवाड़ा महिनाथनगर नहर होते हुए जा रहा था। जिसे कि सहरसा जिला के काशनगर गांव निवासी मोहम्मद मौसम ने अपने सहयोगियों के सहयोग से खदेड़कर पकड़कर तीन बाइक सहित 10 बोतल 750 एमएल का एवं एक बोतल 375 एमएल का विदेशी शराब पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुल...