खगडि़या, जुलाई 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर अठारह रोहियामा गांव निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए वासगीत पर्चा के जमीन पर बने घर को उजाड़ कर मारपीट करने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक वह मां के नाम से मिले बासगीत पर्चा के जमीन पर गत पंद्रह वर्षों से घर बना कर सपरिवार रह रहा है। इसी जमीन पर बने घर को मायाराम चौधरी एवं उसके परिजनों के साथ ही उनके सहयोगियों ने घर उजाड़ कर मारपीट किया। आवेदक ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...