खगडि़या, अगस्त 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता चौथम थाना के कैथी गांव निवासी विजय पासवान की 35 वर्षीया पत्नी किरण देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पुत्र किशन उर्फ कृष्ण कुमार से बाइक एवं नगद छीन लेने की शिकायत की है। घटना गत 2 अगस्त की संध्या साढ़े छह बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक उसका पुत्र महिनाथनगर गांव अपने ससुराल गया हुआ था। घटना के समय वह ससुराल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल पर महिनाथनगर गांव के ही राजीव कुमार, सिंटू कुमार ने मारपीट कर बाइक एवं नकद लगभग सात हजार रुपये छीन लिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...