खगडि़या, मई 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी मुन्ना साह के 35 वर्षीया पत्नी सोनी देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर मंगलसूत्र छीन लेने की शिकायत की है। घटना सोमवार के रात की बताई जा रही है। आवेदन में आवेदिका ने कर्पूरी ठाकुर, उमेश साह एवं रानी देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि घटना के समय सभी नामजद उसके दरवाजे पर पहुंच कर मारपीट कर आभूषण छीन लिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...