खगडि़या, मई 29 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी हरिनंदन पासवान की 22 वर्षीया पत्नी सपना कुमारी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही पति एवं उसके अन्य छह रिश्तेदारों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घर से भगा देने की शिकायत की है। इस मामले को सुलझाने के लिए उसके मायके से आए नातेदार रिश्तेदारों के साथ मारपीट कर घायल कर मां के नाक से नकमुन्नी छीन लेने की शिकायत की गई है। इसके साथ ही पति पर भाई बादल पासवान एवं फूफा को मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। घटना मंगलवार के अपराह्न तीन बजे के करीब की बताई जा रही है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...