खगडि़या, जुलाई 9 -- बेलदौरउ । एक संवाददाता गांधी इंटर हाईस्कूल के खेल मैदान में बीआरसी के द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय मशाल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। इसमें जिला स्तरीय आयोजित मशाल प्रतियोगिता के लिए चयनित बिजेत्ओं के नामों की घोषणा कर दी गई। प्रखंड के विभिन्न संकुलों से प्रखंड स्तरीय आयोजित मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की शुरूआत गत शनिवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर चौधरी, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, सहकारिता पदाधिकारी रुपेश कुमार व सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की थी। इसमें सभी 16 संकुलों से एथलेटिक्स वर्ग में 14 एवं 16 आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके तहत 60 मीटर, 100 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ का आयोजन किया। साइकिलिंग दौड़ प्रतियोग...