खगडि़या, जुलाई 30 -- बेलदौर । एक संवाददाता पीएचसी परिसर में मंगलवार को एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारी की संयुक्त साप्ताहिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें विभाग के द्वारा मिले लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के तहत नियमित टीकाकरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत पीएचसी में आयोजित परिवार नियोजन शिविर में अधिकाधिक संख्या में इच्छुक दंपती को भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया। बैठक में सभी एएनएम, बीएचएम अशोक कुमार, बीसीएम दीपक कुमार के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...