खगडि़या, जून 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। विद्युत विभाग के द्वारा गठित एसटीएफ के छापेमारी में एक व्यक्ति को अवैध तरीके से बिजली चोरी कर मोटर पंप चलाने का दोषी पाया गया। इस मामले में टीम ने उपयोग में लाए जा रहे समानों को जब्त कर चोरी किए जा रहे बिजली राजस्व के वसूली के लिए थाना में मामला दर्ज करवाया है। जेई भगीरथ झा के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। आवेदन के मुताबिक गुरूवार के अपराह्न चार बजे सकरोहर पंचायत के कुरहा बासा गांव में मोहम्मद इसराईल उद्दीन पिता नबाब उद्दीन के आवासीय परिसर में टीम के सदस्यों ने छापामारी की, जिसमें नामजद अवैध तरीके से बिजली चोरी कर मोटर पंप से मछली तालाब में पानी दे रहा था। टीम में एसटीएफ के सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता बिकांत कुमार, भगीरथ झा सारणी पुरूष राजीव कुमार, मान...