खगडि़या, मई 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग प्रेमिका के पिता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पंद्रह वर्षीय पुत्री को शादी करने के नियत से भगा ले जाने की शिकायत की है। आवेदक ने इस संबंध में प्रेमी सहित उसके सात रिश्तेदारों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए इस कार्य में आवश्यक सहयोग करने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...