खगडि़या, जून 24 -- बेलदौर । एक संवाददाता कैंजरी पंचायत के पश्चिमी पार कैंजरी काली कोसी नदी पर पुल नहीं बनने से पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से अलग-थलग पड़ा हुआ है। पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने के लिए जरूरतमंद लोगों को नदी में खतरनाक नाव की सवारी कर आर पार करने को मजबूर होना पड रहा है, अथवा चार किलोमीटर लंबे रास्ते होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जिससे उन्हें रोजाना कई घंटे समय बर्बाद करना पड़ता है। नदी पर पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को सीधा सड़क संपर्क पूर्वी कैंजरी से नहीं हो पा रहा है। गांव के पूरब काली कोसी एवं पश्चिम में परसाहा के निकट नदी का उपधारा (धार) होने से गांव में ग्रामीण विकास की गति जोर नहीं पकड़ पा रही है। बाढ़ एवं वर्षा के दिनों में टापू में बदल जाता है गांव:- काली कोसी नदी एवं परसाहा धार से घिरे पश्चिमी पार कैंज...