खगडि़या, जुलाई 18 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड के बेला नौबाद गांव एवं कुर्बन पंचायत के मिडिल स्कूल गेंधारसन में गूरुवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को सांप ने काट लिया। जानकारी पर दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। इलाज के बाद दोनों पीड़ितों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेला नौबाद गांव निवासी नंदकिशोर शर्मा के 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी को, जबकि मिडिल स्कूल गेंधारसन में पदस्थापित बांका जिला के शिक्षक कमर आलम के 27 वर्षीय पुत्र गुलाम सरवर को सांप ने स्कूल परिसर में ही काट लिया। पीड़ित शिक्षक स्कूल में ड्यूटीरत थे। इसी क्रम में सांप ने उनके दायां पैर में काट लिया। जबकि पीड़ित प्रमिला देवी को घरेलू कार्य करने के दौरान सांप ने काट लिया। इलाज कर रहे चिकित्सक न...