खगडि़या, अगस्त 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर आठ थलहा गांव निवासी शंकर साहनी के पुत्र रितेश कुमार को एक देसी कट्टा एवं खोखा के साथ गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई अपना रही है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक की तस्वीर देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इसके साथ ही गुरूवार को गिरफ्तार युवक के गांव के ही मुरारी सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गिरफ्तार आरोपी पर अपने दो अन्य सहयोगी के साथ बहन के ससुराल खगड़िया जाते समय तरौना गांव के राजेश कुमार के गोदाम के निकट देसी कट्टा के बल पर नगद तीन हजार रुपये एवं एक मोबाइल छीन लेने की शिकायत की थी। जिसे की पीड़ित ने साहस दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के 112 के टीम को कॉल कर उसे सौं...