खगडि़या, अगस्त 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी स्वर्गीय कुलानंद शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पान दुकान में चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना गत रविवार की रात की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वह रविवार के देर रात साढ़े ग्यारह बजे दूकान बंद कर घर गया। सोमवार को जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो नगद ढ़ाई हजार के साथ ही 15 सौ रुपये का सिक्का, पान मसालाआदि गायब पाया। जिसे अज्ञात चोरों ने दुकान का चदरा हटाकर घटना को अंजाम दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...