खगडि़या, मई 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार शराबी का पहचान बेलदौर नगर पंचायत के उमेश शर्मा के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिन में ही शराब पीकर परिजनों के साथ ही आस पास के लोगों को गाली गलौज कर रहा था। इसी क्रम में पुलिस की गश्ती वाहन गुजर रही थी, जिसकी नजर उत्पात मचा रहे शराबी पर पड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...