खगडि़या, अक्टूबर 9 -- बेलदौर । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत बलैठा पंचायत के दाढ़ी गांव के वार्ड 25 में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। घटना में लाखों की संपत्ति की क्षति हुई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाकर घर में ताला लगाकर घर के सभी परिवार कही दूसरे कार्य से गए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलते ही दौड़ते हुए आया, लेकिन तब तक घर सहित सामान जलकर राख हो गया। घटना में पीड़ित पुलिस महतो, बेचन साह, मुन्ना ठाकुर और देवो यादव बताया जा रहा है। मौके पर 112 पुलिस टीम भी पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। समाजसेवी प्रिंस कुमार ने घटना की जानकारी दी और बताया कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए प्राथमिक सहायता सुनिश्चित क...