खगडि़या, सितम्बर 16 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड के बेलदौर, उसराहा, पीरनगरा, डुमरी बाजार, तिलाठी चौक आदि जगहों पर बिना वैध अनुमति के एक दर्जन से अधिक निजी अस्पताल एवं जांच घर का संचालन किया जा रहा है। इन अस्पतालों में मरीजों का आर्थिक दोहन तो किया ही जा रहा है, इसके साथ ही कई मरीजों के साथ नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत भी चरितार्थ हो रही है। जानकारी के मुताबिक तिलाठी चौक पर आर्यन मेडिकल दुकान की आड़ में अस्पताल एवं जांच घर, बेलदौर पेट्रोल पंप के पश्चिम, भगवती स्थान के निकट, बेलदौर पचौत सड़क के पीएचसी से पूरब के अलावा पीरनगरा, उसराहा एवं डुमरी बाजार में खुलेआम एक दर्जन से अधिक अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। निजी अस्पतालों में से एक अस्पताल का संचालन पीएचसी के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा भी किया जा रहा है, जो कि जांच का विषय बनता है। ब...