खगडि़या, जुलाई 6 -- बेलदौर । एक संवाददाता तेलिहार पंचायत के कामास्थान बाना मोड़ के निकट कोसी कटाव जारी है। कोसी कटाव से बचाव के लिए किए गए बाइस करोड़ रुपये के लागत से कटाव निरोधक कार्य एक सप्ताह भी नहीं टिक पाया जो कि किए गए कटाव निरोधक कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक कटाव निरोधक कार्य में बरती गई अनियमितता का परिणाम है कि उक्त स्थल पर कटाव पर स्थाई रूप से अंकुश नहीं लग पाया, जिससे प्रखंड वासियों में दहशत का माहौल कायम है। उल्लेखनीय है कि कटाव के बांध के काफी करीब पहुंच जाने पर इस बार बाइस करोड़ रुपये के लागत से स्थाई कटाव निरोधक कार्य करवाया गया था जो एक सप्ताह तक भी सुरक्षित नहीं रह पाई। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो तेल भी जले और घर भी अंधेरा। जिस स्थल पर कटाव हो रहा था वहीं फिर से कटाव जारी: कोसी नदी पहल...