खगडि़या, मई 3 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव में तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग गुरूवार से शुरू हो गया। शुक्रवार को दूसरे दिन मंचासीन संत के द्वारा सत्संग के मह्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जबकि तीन दिवसीय सत्संग के पहले दिन ऋषव कुमार के साथ अन्य संत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की गई। संत सम्राट कबीर साहेब को नमन करते हुए मंचासीन संत रामलखन पथिक साहेब प्रवचन आरंभ किया। पथिक साहेब अनुयाइयों को संबोधित करते हुए सत्संग के मह्त्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार जीवन के लिए सत्संग आवश्यक है। सत्संग जीवन को निर्मल व पवित्र बनाता है। सत्संग के संंगत से मानव को गलत के जगह सही रास्ता पर चलने के लिए प्रेरित होता है। काम, क्रोध, लोभ, मोह, वा...