खगडि़या, नवम्बर 22 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड से गुजरने वाली एनएच 107 पर बेला नौबाद गांव में ऑटो एवं ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो पर बैठे एक महिला एवं एक पुरुष सहित दो यात्री शनिवार को घायल हो गए। घटना नौबाद गांव में एनएच किनारे स्थित शिव मंदिर के निकट की बताई जा रही है। घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए एडिशनल पीएचसी पीरनगरा में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को छुट्टी दे गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना के पचाढ़ी गांव निवासी सचिन्द्र कुमार एवं उसी गांव के एक महिला के रूप में की गई है। घायल महिला का पहचान समाचार लेखन तक संभव नहीं हो पायी। जानकारी के मुताबिक ऑटो पर लगभग 10 लोग सवार थे। ऑट...