खगडि़या, फरवरी 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो प्राथमिक विद्यालय शेर बासा के समीप बिजली का झुका हाईटेंशन पोल तार खतरा को न्योता दे रहा है। इससे आस पास बसी आबादी चिंतित हैं। विद्युत विभाग बेखबर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब छह माह पहले से हाईटेंशन पोल झुका हुआ है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। धीरे-धीरे पोल झुकते हुए जमीन को चूमने को अमादा है। इसके आस पास बसे शेरबासा के शीला देवी, फुलो देवी ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारी एवं वार्ड पार्षद से कर चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं के मुताबिक अगर रात में पोल तार घर पर गिर जाए तो कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में जेई भागीरथ कुमार झा ने बताया कि मामले की जानका...