खगडि़या, फरवरी 15 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर छह में आयोजित झील पूजा देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार की सुबह पूजा का समापन दर्शकों के बीच प्रसाद वितरण कर किया गया। जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी एक होमगार्ड जवान के दो पुत्र के मुंडन समारोह के मौके पर चार दिवसीय झील पूजा का आयोजन किया गया था। इसके तहत पूजा के अंतिम दिन गुरुवार के अपरान्ह से पूजा प्रारंभ हो कर शुक्रवार के सबेरे सात बजे के करीब समाप्त हुई। लगभग बारह घंटे तक चली इस पूजा को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ गुरुवार के देर संध्या से शुक्रवार के सबेरे तक पूजा स्थल के आसपास डटी रही। दर्शकों के मुताबिक पूजा के दौरान भगत बैजनाथ पासवान के द्वारा भक्ति के बल पर जलती आग में पैदल यात्रा कर लोगों को दिखाया गया। इसके अलावा तलवार के धार पर खड़ा होने के सा...