खगडि़या, जून 17 -- बेलदौर । एक संवाददाता बाइक सवार दो उच्चकों ने किशोरी को चकमा देकर नकदी एवं मोबाइल लेकर दरवाजे पर से फरार हो गया। इस संबंध में बेला नौबाद पंचायत के मुरासी गांव निवासी सुरेश मंडल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवशयक कार्रवाई की मांग की है घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक उसकी पुत्री रुबी कुमारी घटना के समय दरवाजे पर बैठी हुई थी। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और श्री श्री 108 महाविष्णु नवकुंज यज्ञ का चंदा मांगने लगे। इस क्रम में दोनों उच्चकों ने किशोरी से प्यास लगने की बात बताते हुए पानी पिलाने के लिए कहा। उच्चकों के इस मांग पर जब पीड़िता पानी लाने के लिए आंगन गई, वैसे ही दोनों उचक्कों ने दरवाजा सुनसान होने का फायदा उठाकर टेबल पर रखे मोबाइल एवं नगद 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। किशोरी जब द...