खगडि़या, अक्टूबर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता काली मंदिर में स्थापित काली प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व मंदिर कमेटी प्रबंधन के द्वारा शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भगवती स्थान चननदह के परिसर में पहुंच कर परिसर में स्थित कुंआ से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर मंदिर एवं इसके आस-पास के क्षेत्र में भ्रमण किया। कलश यात्रा में 165 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्री कलश लेकर चननदह बासा, फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह, तिलाठी चौक होते हुए पूरे बाजार में भ्रमण कर मंदिर परिसर में पहुंच कर इसका वैदिक विधि-विधान के साथ समापन किया। जानकारी के मुताबिक मंदिर में पूर्वजों के द्वारा स्थापित काली मां का पीतल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके जगह पर उसे बदल कर नई प्रतिमा स्थापित की गई है। कलश यात्रा को सफल बनान...