खगडि़या, अप्रैल 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के फुलवड़िया भगवान स्थान मंदिर परिसर में मंगलवार के अपराह्न पांच बजे से 48 घंटे का रामधुन यज्ञ प्रारंभ हो गया। जिसका समापन गुरुवार के अपराह्न में प्रस्तावित है। यज्ञ प्रारंभ होने के पहले आयोजकों के द्वारा 201 कन्याओं के सहयोग से कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्री यज्ञ स्थल से खाली कलश लेकर प्रसिद्ध भगवती मंदिर चननदह स्थान पंचरासी पहुंचे। जहां पंडितों ने वैदिक नियमों के मुताबिक कलश में कुंआ से जलभर कर उसे यज्ञ स्थल के लिए रवाना किया। कलश यात्री चननदह भगवती स्थान में जल भरकर तिलाठी, फुलवड़िया डीह महादेव मंदिर, सिकंदरपुर, बोबिल गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां वैदिक नियमों के मुताबिक कलश यात्रा का समापन किया गया। रामधुन यज्ञ में नेपाल के कीर्त्तन मंडली के अलावा पांच प्रस...